LENOVO IDEAPAD SLIM 3i VS ASUS VIVOBOOK K14 ULTRA 

आज यहां पर हम बात करेंगे LENOVO ideapad slim 3i और ASUS VIVOBOOK K14 ULTRA के बारे में. फ्रेंड्स  दोनों ही लैपटॉप  हाल ही में लांच हुए हैं अगर आपका मन इन दोनों लैपटॉप में से लेने का है तो सबसे पहले आपको  इनके फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए, ताकि आपके हाथों में गलत प्रोडक्ट ना आए. मेरा यहां पर मकसद है आपको सही और सटीक जानकारी देना हम यहां पर डिटेल में बात करेंगे दोनों ही लैपटॉप के बारे में.

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Processor

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I के प्रोसेसर की तो हमें यहां पर इंटेल के 10TH जनरेशन के प्रोसेसर मिल जाते हैं इस लैपटॉप के BASE variant मे Intel Core i3-1005G1 Processor (1.20GHz 4MB) मिलता है

HIGH variant में Intel Core i5-1035G1 Processor (1.00GHz 6MB) देखने को मिलता है और यह जी सीरीज के प्रोसेसर है तो बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा देखने को मिल जाएगा.  जी सीरीज के प्रोसेसर POWER EFFICIENT PROCESSOR है

परफॉर्मेंस की बात करें तो हमें यहां पर परफॉर्मेंस में भी कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आपको बेसिक वर्क जैसे कि ऑफिस का काम हो गया यह स्टडी का काम हो गया या फिर आप अपने बच्चे के लिए एक लैपटॉप लेना चाहते हो तो आपको कोर I3 वाला लैपटॉप लेना चाहिए

आपका काम थोड़ा ज्यादा हैवी है जैसे कि आप AUTO CAD चलाना चाहते हो 3D मॉडलिंग का काम है आपका या फिर आप वीडियो  एडिटिंग  करना चाहते हो, तो फिर आपको एक पावरफुल लैपटॉप चाहिए तो मैं आपको CORE I5 variant recommend करूंगा

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I RAM

LENOVO ideapad slim 3i में DDR4 RAM देखने को मिलती है और यह 2666mhz वाली Ram है. अगर आपको Ram अपग्रेड करनी हैं तो हमे यहाँ पर राम का एक्स्ट्रा स्लॉट मिल जाता हैं. core i3 के साथ में हमे 4gb की ram मिलेगी और कोर i5 के साथ में हमे 4gb और 8gb की Ram मिलेगी. इस लैपटॉप में हम maximum 12GB  की Ram लगा सकते हैं 

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Storage

स्टोरेज की बात करे तो LENOVO ideapad slim 3i में dual hybrid storage लगा सकते हैं LENOVO ideapad slim 3i में  मैक्सिमम 256 gb  की m.2 nvme ssd और 1tb की Hard disk साथ लगा सकते हैं यहाँ पर में आपको hdd  के बजाय sata ssd recommend करूंगा इससे लैपटॉप की स्पीड में कोई impact नहीं पड़ेगा 

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Display

अब चलिए बात कर लेते हैं LENOVO ideapad slim 3i की डिस्प्ले के बारे में. इस लैपटॉप में हमे  FHD IPS or  TN Anti-glare पैनल वाली डिस्प्ले मिलती हैं. हमे यहाँ पर डिस्प्ले में 2 साइज  14 इंच और 15 . 6 इंच    के ऑप्शन मिल जाते हैं. डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही अच्छी रहने वाली हैं Anti-glare panel की वजह से आँखों पर ज्यादा प्रभाव भी नहीं पड़ेगा. आपको एक और बात बता दूँ इस लैपटॉप की हिन्ज 180 degree तक चली जाती हैं तो ये ऑप्शन भी आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं. साथ में हमे यहाँ narrow bezels भी देखने को मिलती जो लैपटॉप को और attractive बनाती हैं तो डिस्प्ले से आपको कोई भी शिकायत नहीं मिलने वाली हैं

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Graphics

LENOVO ideapad slim 3i में हमे कोई भी डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स कार्ड नहीं मिलता तो हमे INTEL UHD GRAPHICS से ही काम चलाना पड़ेगा.

 LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Sound

sound quality की बात करे तो LENOVO ideapad slim 3i में हमे Dolby Audio का सपोर्ट मिल जाता हैं हमे नीचे की तरफ स्पीकर देखने को मिलेंगे और लैपटॉप के बेस के किनारे पर प्लेस हुए मिलते हैं तो साउंड इसका दबेगा नहीं. LENOVO ideapad slim 3i में हमे 2 स्पीकर 1.5 watt के मिल जाते हैं तो साउंड क्वालिटी भी काफी जबरदस्त रहने वाली हैं

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Security 

LENOVO ideapad slim 3i में आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया हैं इस लैपटॉप के webcam को मैन्युअली shutter off कर सकते हैं यह फीचर मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया इसकी वजह से वेबकेम से डाटा चोरी होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता हैं LENOVO ideapad slim 3i में हमे fingerprint reader भी मिल जाता हैं जो की लैपटॉप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता हैं आप डायरेक्टली फिंगर से लैपटॉप को अनलॉक कर सकते हैं

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Q-Control

LENOVO ideapad slim 3i में एक और जबरदस्त फीचर मिलता हैं Q – control. इसकी मदद से आप अपने लैपटॉप की Battery की performance को optimize कर सकते हो, इस हिसाब से बैटरी बैकअप इस लैपटॉप में जबरदस्त मिल जायेगा. इस लैपटॉप में हमे 2cell की li-ion बैटरी मिलती हैं और ये 35 watt hour वाली बैटरी हैं तो इस लैपटॉप में लेनोवो 7. 5 ऑवर का बैटरी बैकअप क्लेम करता हैं साथ ही में हमे इस लैपटॉप के साथ में 65-watt का ac adapter भी मिल जाता हैं जो की बैटरी को जल्दी से चार्ज कर देगा 

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I KEYBOARD

LENOVO ideapad slim 3i के कीबोर्ड में बैकलिट नहीं मिलती हैं

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Connectivity

LENOVO ideapad slim 3i में लेटेस्ट wi-fi 6 WiFi 2×2 AX   और Bluetooth 5.0 का  सपोर्ट मिलता हैं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस लैपटॉप में किया गया हैं कनेक्टिविटी के हिसाब से भी काफी अच्छा ये लैपटॉप देखने को मिलता हैं

 LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Weight

LENOVO ideapad slim 3i का वेट 1.85 kg हैं तो लैपटॉप ज्यादा हैवी नहीं हैं स्टूडेंट्स इसको आसानी से handle कर सकते हैं 

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I Colour option

LENOVO ideapad slim 3i हमे इन कलर ऑप्शन में मिलने वाला हैं आप अपने पसंद की मुताबिक इस लैपटॉप का कलर ले सकते हो 

Platinum Grey

Abyss Blue

Cherry Red

Almond

Business Black

LENOVO IDEAPAD SLIM 3I ports & slots

LENOVO ideapad slim 3i में हमे सभी जरुरी पोर्ट्स एंड स्लॉट्स मिल जाता हैं 

2 x USB 3.1 (Gen 1) type – A

USB 2.0 type – A

HDMI 1.4b

SD card reader  

3.5 mm headphone & microphone combo jack

फाइनली बात करे LENOVO ideapad slim 3i की तो जिस प्राइस पॉइंट पर ये लैपटॉप आता हैं हमे यहाँ पर काफी अच्छे ऑप्शन slim 3i लैपटॉप में मिल जाते हैं  आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया हैं साथ ही  में हमे लेटेस्ट इंटेल के प्रोसेसर मिलते हैं और इस लैपटॉप में ड्यूल हाइब्रिड स्टोरेज का ऑप्शन मिलता हैं ram अपग्रेड का ऑप्शन मिलता हैं तो फ्यूचर प्रूफ लैपटॉप हैं कनेक्टिविटी के हिसाब से भी लैपटॉप में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी use में ली गयी हैं तो दोस्तों अगर आप ये लैपटॉप  buy  करते हो तो आपको कोई भी पछतावा नहीं होगा 

ASUS VivoBook Ultra K14  full details 

ये भी recent ही लांच हुआ हैं ASUS VivoBook Ultra K14 में हमे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको पंसद आने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं इस लैपटॉप के बारे में

ASUS VivoBook Ultra K14 PROCESSOR

आसुस K14 के टॉप मॉडल में Intel® Core™ i5-10210U PROCESSOR 1.6 GHz (6M Cache, up to 4.2 GHz) और बेस वैरिएंट में Intel® Core™ i3-10110U PROCESSOR 2.1 GHz (4M Cache, up to 4.1 GHz) देखने को मिलते हैं आप अपने यूसेज के हिसाब से मॉडल ले सकते हो।  अगर आपको स्टडी, ऑफिस यूसेज के लिए लैपटॉप लेना हैं तो आपको बेस मॉडल लेना चाहिए 

ASUS VivoBook Ultra K14 RAM

ASUS VivoBook Ultra K14 के बेस वेरिएंट में 4GB की RAMमिलती हैं और टॉप वेरिएंट में 8GB  की RAM मिलती हैं इस लैपटॉप में RAMको बढ़ा नहीं सकते इसमें DDR4 2400MHz SDRAM TYPE RAM मिलती हैं

ASUS VivoBook Ultra K14 STORAGE

ASUS VivoBook Ultra K14 में ssd  मिलती हैं इसमें hdd का ऑप्शन नहीं मिलता और हमे इस लैपटॉप में एक और M.2 NVME SSD SLIOT मिल जाता हैं तो इस लैपटॉप में हम 2-2 ssd एक साथ लगा सकते हैं बेस वेरिएंट में 256gb की ssd मिलती हैं और टॉप वेरिएंट में 5121gb ssd मिलतीं हैं और ये M.2 NVME टाइप की ssd हैं जिसकी मिनिमम स्पीड 2gbps तक की होती हैं तो हमे यह परफॉर्मन्स बहुत ही अच्छी मिल जाएगी

SUS VivoBook Ultra K14 DISPLAY

ASUS VivoBook Ultra K14 की डिस्प्ले साइज 14 इंच की हैं और ये डिस्प्ले fhd 1080P रेसोलुशन वाली डिस्प्ले हैं इसकी रिफ्रेश रेट 60HZ की रहेगी,  इस लैपटॉप में ANTI-GLARE PANEL मिल जाता हैं तो OVERALL  डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त रहने वाली हैं

ASUS VivoBook Ultra K14 GRAPHICS

ASUS VivoBook Ultra K14 में हमे कोई भी डेडिकेटेड GPU देखने को नहीं मिलेगा तो इस लैपटॉप पर हम हैवी गेमिंग नहीं कर पाएंगे और वैसे भी ये लैपटॉप स्टडी, ऑफिस और DAY TO DAY TASK के लिए बनाये गए हैं इस लैपटॉप में हमे  Integrated Intel® UHD Graphics 620 GPU ऑप्शन मिलता हैं तो अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो तो आप 1080P लेवल की वीडियो एडिटिंग आराम से कर सकते हो इसके बेस वेरिएंट के साथ में। टॉप मॉडल में हम EASILY थोड़ी हैवी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं

ASUS VivoBook Ultra K14 KEYBOARD

किसी भी लैपटॉप का सबसे जरुरी पार्ट होता हैं उसका कीबोर्ड तो इस लैपटॉप में हमें Illuminated chiclet keyboard मिलता हैं और ये बैकलिट कीबोर्ड हैं तो दोस्तों ये ऑप्शन आपको काफी लुभाने वाला हैं

ASUS VivoBook Ultra K14 SOUND

साउंड क्वालिटी भी MATTER करती हैं किसी भी लैपटॉप में क्योकि अगर साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं होती हैं तो लैपटॉप पर मूवीज देखने का मजा किरकिरा हो सकता हैं तो आजकल कंपनी इस चीज का भी बहुत ही ज्यादा ख्याल रखती हैं तो इस लैपटॉप में हमें ASUS SonicMaster stereo audio system with surround-sound टेक्नोलॉजी मिलती हैं जो लैपटॉप की साउंड क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं इस लैपटॉप में हमें smart amplifier भी मिलता हैं जो साउंड क्वालिटी को और INCAHNCE कर देता हैं

ASUS VivoBook Ultra K14 WEBCAM

ASUS VivoBook Ultra K14 में हमें HD वेबकेम मिलता हैं इस चीज को फाइनली आसुस ने अपग्रेड किया हैं पहले हमें VGA  वेबकेम मिलते थे जिनकी वीडियो कालिंग के दौरान इतनी अच्छी क्वालिटी नहीं होती थी

ASUS VivoBook Ultra K14 PORTS

इस लैपटॉप में हमें लगभग सभी जरुरी पोर्ट्स मिल जाते हैं 

1 x Type-C™ USB 3.0 (USB 3.1 Gen 1)

1 x Type-A USB 3.1 (Gen 1)

2 x USB 2.0

1 x HDMI

1 x Audio combo jack

1 x MicroSD card reader

ASUS VivoBook Ultra K14 Wireless Connectivity

यहाँ पर भी आसुस ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी काम में ली हैं । 

Wi-Fi

Intel Wi-Fi 6 with Gig+ performance (802.11ax)

Integrated Wi-Fi 5 (802.11 ac)

Bluetooth®

Bluetooth V5.0

ASUS VivoBook Ultra K14 Battery and Power

ASUS VivoBook Ultra K14 में 3-CELL वाली LI-POLYMER BATTERY मिलती हैं  42 WH की बैटरी हैं साथ ही में हमें 45W का AC ADAPTER भी मिल जाता हैं बैटरी बैकअप इस लैपटॉप का बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं अगर आप नार्मल यूजर हो तो आपको इस लैपटॉप ने 6 HOURS से भी ज्यादा का बैटरी बैकअप मिल जायेगा

ASUS VivoBook Ultra K14 WEIGHT

ASUS VivoBook Ultra K14 का वेट 1.4KG हैं तो ये काफी लाइटवेट लैपटॉप हैं आप इस लैपटॉप को कही पर भी ले जा सकते हो आपको यहाँ वेट से कोई भी ISSUEN नहीं होने वाला।  स्टूडेंट्स और ऑफिस के हिसाब से बहुत अच्छा लैपटॉप हैं 

ASUS VivoBook Ultra K14 SECURITY

ASUS VivoBook Ultra K14 में हमें फिंगरप्रिंट रीडर मिल जाता हैं  जो की बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं आपको बार-बार पासवर्ड टाइप नहीं करना पड़ेगा

ASUS VivoBook Ultra K14 COLOR

ASUS VivoBook Ultra K14  में हमें  3  कलर ऑप्शन मिलते हैं

Transparent Silver, Indie Black, Hearty Gold

ASUS VivoBook Ultra K14 BUILD QUALITY

बजट में बहुत अच्छा लैपटॉप हैं जो प्रीमियम लुक के साथ में आता हैं इसकी बिल्ड क्वालिटी भी सॉलिड हैं इसकी LID और PALM-REST METAL की हैं तो दोस्तों हमें यहाँ पर इस लैपटॉप में मेटल का USE देखने को मिलता है। 

तो अब फाइनली बात करे ASUS VivoBook Ultra K14 को आपको BUY करना चाहिए या नहीं तो भाई आप लोग अगर 1 लैपटॉप लेना चाहते हो जो प्रीमियम लुक के साथ आता हो और फीचर्स भी मिले और सबसे MAIN पॉइंट बजट में आता हो, तो दोस्तों आप बेशक ASUS VivoBook Ultra K14 की तरफ जा सकते हो, इस लैपटॉप में हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती हैं और परफॉरमेंस भी बहुत ही जबरदस्त रहने वाली हैं