HP 250 G8 notebook | Best Laptop for Office usage 2022

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम बताने वाले हैं आपको एक बहुत ही जबरदस्त लैपटॉप के बारे  में  अगर आपको  बजट लैपटॉप लेना है एचपी का यह लैपटॉप  आपके लिए बहुत ही शानदार  ऑप्शन रहने वाला है और यह लैपटॉप हाल ही में लांच हुआ हैं इस लैपटॉप में  लेटेस्ट कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाती है तो आप बेफिक्र रहें आप को एकदम नई टेक्नोलॉजी मिलने वाली है इस लैपटॉप का मॉडल नंबर है HP 250 G7 notebook इस लैपटॉप में हमें बहुत सारी कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाती है आप अपने मन मुताबिक इस लैपटॉप की कॉन्फ़िगरेशन ले सकते हो हम यहां पर बात करेंगे बेस वेरिएंट के बारे में और  यह लैपटॉप बजट में आता है तो अगर आप एक स्टूडेंट हो या ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप लेना चाहते हो तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

HP 250 G7 Processor Name

HP 250 G7 में हमें Intel® Core™ i3-1005G1 processor  मिलता है  इस प्रोसेसर की frequency 1.2 गीगाहर्टज की है up to 3.4 GHz with Intel® Turbo Boost Technology  भी मिलती हैं4 एमबी की कैच मेमोरी मिलती है 2 कोर प्रोसेसर है स्टडी और ऑफिस के कामों के लिए बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है यह आसानी से आपके सभी काम कर लेग।  साथ ही में अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो तो भी यहां पर आप मीडियम लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते हो, गेम्स भी आप खेल सकते हो लेकिन ज्यादा हैवी गेम आप यहां पर खेल नहीं पाओगे इसके टॉप वैरियंट में हमें कोर I5 10th gen प्रोसेसर मिलता है अगर आपको पावरफुल लैपटॉप चाहिए तो आप इसके intel core i5 वैरीअंट को ले सकते हो

 HP 250 G7 Ram

HP 250 G7 में हमें DDR4 2666mhz type रैम मिलती है इसके बेस वेरिएंट में 4GB ddr4 ram  मिलेगी अगर आपको यह रैम कम लगती है तो आप इस लैपटॉप में रैम को भी अपग्रेड कर सकते हो इस लैपटॉप में हम 12 जीबी तक रैम को अपग्रेड कर सकते हैं  इस लैपटॉप में 2  रेम स्लॉट मिलते हैं

buy this laptop from here – https://amzn.to/3BiTzRQ

HP 250 G7 Storage

HP 250 G7 में हार्ड डिस्क और एसएसडी दोनों ही लगा सकते हैं हम यहां पर जिस वेरिएंट  की बात कर रहे हैं उसमें हमें 512gb की ssd   मिलती है जो कि दोस्तों बहुत ही तेजी से काम करती है यहां पर आपका परफॉर्मेंस का लेवल बढ़ जाता है आप तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हो एसएसडी की वजह से

और लैपटॉप का boot-up टाइम भी बहुत ही कम हो जाता है आपका लैपटॉप जल्दी से ऑन हो जाएगा

 HP 250 G7 Graphics

HP 250 G7लैपटॉप में हमें कोई भी dedicated gpu नहीं मिलता है हमें इस लैपटॉप में  intel UHD graphics मिलता है और यह integrated graphics  है अगर आपका काम गेमिंग का नहीं है या फिर आप 3D मॉडलिंग भी नहीं करते हो आपको एक बेसिक लैपटॉप लेना है जिसमें आपको स्टडी करनी है या ऑफिस का काम करना है तो आपको ग्राफिक्स की कोई भी आवश्यकता नहीं है और यह इंटेल का इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स हल्के फुल्के काम तो कर ही लेगा

 HP 250 G7 Display

डिस्प्ले सबसे जरूरी अहम् हिस्सा होता है किसी भी लैपटॉप का अगर हमें डिस्प्ले अच्छी नहीं मिलती है तो लैपटॉप पर वर्क करने का एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहता है तो HP 250 G7 लैपटॉप में 15.6 इंच एचडी डिस्प्ले मिलती है और यह anti-glare डिस्प्ले हैं 220nits और 45%एनटीएससी के साथ आती है तो डिस्प्ले की क्वालिटी बजट के हिसाब से काफी जबरदस्त रहने वाली है

HP 250 G7 Ports

HP 250 G7 लैपटॉप में हमें 2 port USB 3.0 gen 1 type – A वाले मिलते हैं एक port USB 2.0 type – A का मिलता है इस लैपटॉप में एचडीएमआई 1.4b का भी पोर्ट मिल जाता है इस से एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही में हमें इस लैपटॉप में RJ-45 का भी पोर्ट मिलता है और यह lan port  है यह ऑफिस के कामों के लिए बहुत ही जरूरी होता है इस लैपटॉप में हमें एक 3.5mm का हेडफोन माइक्रोफोन combo jackमिलता है  HP 250 G7 में एक मल्टी फॉर्मेट डिजिटल मीडिया रीडर Supports SD, SDHC, SDXC का स्लॉट भी मिलता है

buy this laptop from here – https://amzn.to/3BiTzRQ

HP 250 G7 Audio

HP 250 G7 लैपटॉप में हमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं तो ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी रहने वाली है

HP 250 G7 Webcam

HP 250 G7 720p एचडी वेबकैम मिलता है तो वीडियो  कॉलिंग की क्वालिटी भी काफी अच्छी रहने वाली है

HP 250 G7 Keyboard

HP 250 G7 में हमें फुल साइज आइसलैंड स्टाइल कीबोर्ड मिलता है इसमें हमें न्यूमैरिक बटन भी मिल जाएंगे तो कीबोर्ड चिकलेट टाइप का है आपका यहां पर कीबोर्ड के साथ भी एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहेगा

HP 250 G7 Network & Connectivity

HP 250 G7में Intel® AX200 Wi-Fi 6 (2×2) का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें Bluetooth® 5 Combo भी देखने को मिल जाता है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इस लैपटॉप में यूज की गई है

buy this laptop from here – https://amzn.to/3BiTzRQ

HP 250 G7 Battery

HP 250 G7 में 3cell की 41wh  की लिथियम आयन बैटरी मिलती है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इस लैपटॉप के साथ में हमें HP Smart 65 W External AC power adapter भी मिल जाता है तो बैटरी बैकअप इस लैपटॉप में बहुत ही अच्छा मिल जाएगा यह आराम से आपके 6 से 7 घंटे निकाल देग। अगर आपको लॉन्ग बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप चाहिए तो आप इस लैपटॉप को कंसीडर कर सकते हैं।

HP 250 G7 Weight

आजकल कंपनियां लैपटॉप को बहुत ही slim और sleek बनाती है लैपटॉप कंपनियां खासकर इस बात का ध्यान रखती है कि लैपटॉप में वजन ज्यादा ना हो क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लैपटॉप एक अहम गैजेट बन गया है और यह हर किसी के पास में होना ही चाहिए लॉक डाउन की वजह से work from home का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ा है तो अगर आप ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप ले रहे हो आप अपने लैपटॉप को रोजाना अपने साथ रखते हो ऑफिस जाते टाइम और आते टाइम तो यह HP 250 G7 लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है HP 250 G7 का वेट हमें 1.78 kg का मिलता है लैपटॉप का वजन ज्यादा नहीं है आप इसको आसानी से कैरी कर सकते हो

HP 250 G7 Color

HP 250 G7 में हमें Dark ash silver Color  देखने को मिलता है तो यह भी आपको काफी इंप्रेस करने वाला है

HP 250 G7 Software

HP 250 G7 के साथ में हमें विंडो 10 फ्री मिल जाता है हमें यहां पर विंडो को बाय करने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा

Final opinion

तो ओवरॉल लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो HP 250 G7 लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी भी बहुत ही जबरदस्त मिल जाती है आपको यहां पर इस HP 250 G7 से कोई भी शिकायत नहीं मिलेगी.बेजल्स भी बहुत ही कम मिलेगी लैपटॉप लुकिंग के हिसाब से बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको एक लैपटॉप चाहिए जिसमें आपका काम स्टडी का ऑफिस का day to day task का रहने वाला है तो बेशक आपको यह HP 250 G7 लैपटॉप खरीदना चाहिए.

तो उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी

buy this laptop from here – https://amzn.to/3BiTzRQ

HP 250 G7 notebook specification

Operating systemWindows 10 Home Single Language 64 – HP recommends Windows 10 Pro for business
Processor NameIntel® Core™ i3-1005G1 processor with Intel® UHD Graphics (1.2 GHz base frequency, up to 3.4 GHz with Intel® Turbo Boost Technology, 4 MB cache, 2 cores)
Memory4 GB DDR4-2666 SDRAM (1 x 4 GB)
Memory slots2 SODIMM
Standard memory noteTransfer rates up to 2666 MT/s.
Storage512gb ssd
Storage typeSolid state drive
Display HP39.62 cm (15.6″) diagonal HD SVA anti-glare WLED-backlit, 220 nits, 45% NTSC (1366 x 768)
GraphicsIntel® UHD Graphics
Ports2 USB 3.1 Gen 1; 1 USB 2.0; 1 HDMI 1.4b; 1 RJ-45; 1 headphone/microphone combo; 1 AC power
Expansion slots1 multi-format digital media reader (Supports SD, SDHC, SDXC)
Camera720p HD camera
Audio featuresDual stereo speakers
Pointing deviceTouchpad with multi-touch gesture support
KeyboardFull-size island-style keyboard with numeric keypad
WirelessIntel® AX200 Wi-Fi 6 (2×2) and Bluetooth® 5 Combo, vPro™
PowerHP Smart 65 W External AC power adapter
Battery typeHP Long Life 3-cell, 41 Wh Li-ion
WeightStarting at 1.78 kg
Product colorDark ash silver

buy this laptop from here – https://amzn.to/3BiTzRQ