HP 14s cf3006tu | Under 40K best Laptop For Students & Office Usage 2022

आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक बहुत ही जबरदस्त लैपटॉप अगर आप एक बजट लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हो, तो शायद ये लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं इस पोस्ट में हम बात करेंगे इस लैपटॉप की पूरी डिटेल्स के बारे में तो अगर आप एक लाइटवेट लैपटॉप लेना चाहते हो तो ये डील आपके लिए बेस्ट डील हो सकती हैं

तो ये लैपटॉप हैं HP 14s cf3006tu अगर आप एक लाइटवेट लैपटॉप प्लान कर रहे हो तो यह लैपटॉप आपकी पसंद बन सकता हैं इसका वेट बहुत ही काम हैं साथ ही में आपको  HP 14s cf3006tu में जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाते हैं। तो अब बात कर लेते हैं इस लैपटॉप की कॉन्फ़िगरेशन, फीचर्स, और प्राइस के बारे में

HP 14s cf3006tu processor

hp 14s cf3006tu में इंटेल का 10th gen core i3 1005g1 प्रोसेसर मिलता हैं इसकी base clock frequency 1.2ghz औरboost clock frequency  3.4ghz की हैं इसमें 2 core 4 thread को मिलते हैं 4 mb की cache memory  हैं तो स्टडी टास्क और मल्टीटास्किंग, अटेंडिंग ऑनलाइन क्लासेज, वाचिंग वीडियो tutorials , ms office 2019 जैसे सॉफ्टवेयर आसानी से चला लेगा कोई भी lag देखने को नहीं मिलेगा। अगर आप प्रोडक्टिविटी भी करना चाहते हो जैसे वीडियो एडिट करना, फोटोशॉप करना, वेबसाइट बनाना, डिजाइनिंग करना, वेबसाइट seo, ऑनलाइन आर्टिकल लिखना etc काम करना चाहते हो तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी, इन सभी टास्क को आसानी से हैंडल कर लेगा, तो अब आपको क्लियर हो गया होगा प्रोसेसर की परफॉरमेंस को लेकर।

HP 14s cf3006tu ram 

कंप्यूटर की दूसरी सबसे जरुरी चीज ram होती हैं तो hp के hp 14s cf3006tu laptop में 4 gb ddr4 ram मिलती हैं इसकी frequency 2666mhz की हैं स्टूडेंट्स और ऑफिस users के लिए 4gb ram enough हैं फिर भी अगर आप ram को increase करना चाहते हो तो इस लैपटॉप में एक्स्ट्रा ram स्लॉट मिलता हैं इसमें हम max 16gb तक ram लगा सकते हैं

HP 14s cf3006tu storage

hp 14s cf3006tu laptop  में 1tb की 5400 rpm की हार्ड डिस्क मिलती हैं तो स्टोरेज इस लैपटॉप में बहुत अच्छा हैं साथ ही में अगर आप लैपटॉप की परफॉरमेंस को और भी बढ़ाना चाहते हो तो इस लैपटॉप में हम ssd लगा सकते हैं hp 14s cf3006tu laptop में एक्स्ट्रा ssd स्लॉट मिलता हैं तो हम यहाँ पर स्टोरेज को भी एक्सपैंड कर सकते हैं

hp 14s cf3006tu graphics 

hp 14s cf3006tu laptop में हमें इंटेल uhd ग्राफ़िक्स मिलता हैं हमें यहाँ पर कोई भी डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स नहीं मिलता है। बजट लैपटॉप हैं तो वैसे भी कोई चांस नहीं हैं ग्राफ़िक्स मिलने का, लेकिन अगर आपको गेमिंग करनी हैं तो हलकी फुलकी गेमिंग आप इस इस लैपटॉप पर कर पावोगे।

HP 14s cf3006tu display

14inch साइज की डिस्प्ले hp 14s cf3006tu laptop की रहने वाली हैं और ये Fhd 1080p resolution वाली डिस्प्ले हैं एंटी glare कोटिंग भी देखने को मिल जाएगी, इस लैपटॉप की डिस्प्ले की खास बात यह हैं की ये ips पैनल की डिस्प्ले हैं तो डिस्प्ले में कोई कमी नहीं मिलेगी, बजट में ips डिस्प्ले चाइये तो ये लैपटॉप आप consider कर सकते हो।और bezels भी बहुत कम देखने को मिलते हैं तो लैपटॉप बहुत ही प्रीमियम लगने वाला हैं।

HP 14s cf3006tu keyboard

hp 14s cf3006tu laptop में num pad नहीं मिलेगा क्योकि ये 14inch लैपटॉप हैं तो कीबोर्ड पर न्यूमेरिक कीपैड ad करना पॉसिबल नहीं हैं साथ में 1.5mm का key ट्रेवल देखने को मिलता हैं तो कीबोर्ड पर टाइपिंग के दौरान गलती होने का कोई भी चांस नहीं होगा।  island स्टाइल में ये कीबोर्ड देखने को मिलेगा

HP 14s cf3006tu touchpad

इस लैपटॉप में  Precision Touchpad देखने को मिलता हैं और ये multi gesture को सपोर्ट करता हैं

HP 14s cf3006tu battery

hp 14s cf3006tu laptop में 3-cell, 41 Wh Li-ion बैटरी देखने को मिलती हैं साथ ही में लैपटॉप के साथ 65w पावर adapter भी मिल जाता हैं तो बैटरी काफी तेजी से चार्ज होने वाली हैं। इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप 5-6 घंटे का रहने वाला हैं normal tasks में।

HP 14s cf3006tu ports & slots

1 usb type – c का पोर्ट मिलता हैं इस पोर्ट की मदद से आप तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हो
2 usb type – A के पोर्ट मिलते हैं 1 hdmi का पोर्ट मिलता हैं इस पोर्ट से हम एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट कर सकते हैं
1 rj-45/lan पोर्ट मिलता हैं और ये पोर्ट ऑफिस users के लिए काफी useful होता हैं
1 3.5 mm कॉम्बो हैडफ़ोन & माइक्रोफोन जैक मिलता हैं
multiformat मीडिया कार्ड रीडर स्लॉट भी इस लैपटॉप में मिलता हैं तो पोर्ट्स एंड स्लॉट्स के लिहाज से लैपटॉप में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती

HP 14s cf3006tu weight

hp 14s cf3006tu laptop का वेट 1.47 kg हैं तो अगर आप एक लाइटवेट और ट्रेवल फ्रेंडली लैपटॉप खरीदना चाहते हो तो ये लैपटॉप आपकी पसंद पर खरा उतर सकता हैं

HP 14s cf3006tu colour option

hp 14s cf3006tu laptop में हमें केवल नेचुरल सिल्वर colour का ऑप्शन देखने को मिलता हैं और वैसे ये कलर बहुत ही ज्यादा recommend किया जाता हैं

HP 14s cf3006tu audio

hp 14s cf3006tu laptop में 2w dual स्पीकर मिलते हैं और ये कीबोर्ड की ऊपर place किये हुए मिलते हैं तो ऑडियो क्वालिटी इस लैपटॉप की बेहतरीन होने वाली हैं

my openion about HP 14s cf3006tu 

देखो अगर आपका budget 45k तक हैं तो बेझिजक आप hp 14s cf3006tu laptop को ले सकते हो, कोई भी समस्या आपको hp 14s cf3006tu laptop में नहीं मिलेगी और आपको पता हैं ही hp एक ट्रस्टेड ब्रांड हैं इस सेगमेंट में तो अगर आप प्लान कर रहे हो बजट लैपटॉप जिसमे आप फ्यूचर में अपग्रेड भी कर सको तो आपके लिए यह लैपटॉप बहुत अच्छा रहेगा। आप इस लैपटॉप को स्टडी purpose और ऑफिस के कामों के लिए भी खरीद सकते हो। अगर आप वेबसाइट डिज़ाइन, यूट्यूब वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग, वेबसाइट पोस्ट, coding, जैसे कामों के लिए भी ये लैपटॉप परफेक्ट रहने वाला हैं तो अगर आप hp 14s cf3006tu laptop को buy करना चाहते हो तो नीचे दिए गए button click here to buy पर क्लिक कर के खरीद सकते हो